नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक एनकाउंटर के बाद पांच संदिग्ध आतंकियो को गिरफ्तार कर लिया है। इनका संबंध प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन से भी है। पांचो संदिग्ध आतंकियो में दो पंजाब के सुखदीप और गुरजीत तथा तीन कश्मीर के शब्बीर, रियाज और अयूब शामिल है। आतंकियो के पास से दो किलो हिरोइन, 3 आधुनिक पिस्टल, 1 लाख रूपए नगद बरामद की गई है। इसके अलावा उनकी कार को भी जप्त किया गया है। मिली जानकारी अनुसार वे नारको टेररिज्म के जरिए राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश रचकर एक कश्मीर नंबर के कार से आए थे। लेकिन इनपुट मिलने के बाद स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए शकरपुर इलाके में एनकाउंटर के बाद पांचो को गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार गुरजीत एक शार्प शूटर है और इसने आतंकवाद से लड़ने वाले शौर्य चक्र सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। हत्या के पूर्व इसके साथी सुखदीप ने रेकी की थी। उन्होंने बताया कि इनका हैंडलर पाकिस्तान में बैठा है और वहीं से गैंग को ऑपरेट किया जा रहा है।