चतरा। अंतरराज्यीय अफीम तस्करों के विरूद्ध लावालौंग पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को चतरा-पलामू जिला के बॉर्डर इलाके लावालौंग थाना क्षेत्र के गरहे जंगल से पुलिस ने यूपी नम्बर यू के 08 सी ए 3371 टाटा की 1108 ट्रक से प्लास्टिक के 28 बोरा में 5 क्विंटल 550 ग्राम अफीम डोडा बरामद करते हुए पांच तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अफीम तस्करों में उत्तराखंड के हरिद्वार जिला,ग्राम-रामपुर का मो जावेद(30वर्ष) पिता मो इरफान, अताउर रहमान(19 वर्ष) पिता मो फैजल,पलामू जिला के पिपराटांड थाना क्षेत्र के तितलंगी गांव का मनोज कुमार यादव(21 वर्ष) पिता मुनेश्वर यादव एवं चतरा जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र के गरहे गांव का प्रवेश यादव(21 वर्ष) पिता गांगो यादव और खाखर गांव का बिगन गंझू(26 वर्ष) पिता बिसुन गंझू का नाम शामिल है। इसके अलावे ट्रक के पीछे पीछे चल रहे एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच 03 एल 2577 और एक मोबाईल भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार शातिर तस्करों ने ट्रक में अफीम डोडा को फूलगोभी के बीच में छिपाकर रखा था। मामले में लावालौंग थाना कांड संख्या 57/2021 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल में लावालौंग के प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी विवेक कुमार,सहायक अवर निरीक्षक रोहित टोपनो,हवलदार कृष्ण लाल हाजरा,आ 219-चरकु कुमार यादव और आईआरबी 03 सैट 68 के सशत्र बल शामिल थे।