Giridih: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोंदिघी गांव में बुधवार को अहले सुबह आरोपी को पकड़ने गई पुलिस द्वारा नवजात को जूतों से कुचलने के मामले में एसपी अमित रेणु ने देवरी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। एसपी ने यह कार्रवाई घटनास्थल की जांच करने के बाद की है।
ज्ञात हो कि बुधवार की अलसुबह तीन बजे देवरी थाना की पुलिस की टीम उसके घर पहुंची थी। पुलिसकर्मियों के द्वारा भूषण पांडेय को ढूढ़ा जा रहा था। पुलिस कर्मियों के कमरे में प्रवेश हो जाने पर घर के सदस्य बाहर निकल गए। वहीं उसका चार दिन पूर्व में जन्म लिया बच्चा घर के चौकी पर सो रहा था। पुलिस के कमरे से बाहर निकलने के बाद मेश पांडेय की पत्नी नेहा देवी जब कमरे के अंदर बच्चे के पास गयी थी। तो बच्चे के शरीर मे किसी प्रकार का हलचल नही था।
उसने खोजबीन के नाम पर पुलिस अधिकारी व जवान उसके कमरे के अंदर दाखिल हुए और चौकी पर सो रहे चार दिन के नवजात को पैरों से कुचलने का आरोप लगाया था। आरोप के बाद डीसी-एसपी ने एक जांच टीम का गठन किया। जांच टीम ने जांच कर तत्काल रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंप दी।