जमशेदपुर। पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी की 67 बाइक के साथ पांच चोरों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में कोवाली के हेदलडीह निवासी विकास पात्रो उर्फ विक्कू, रसूनचोपा निवासी हरे कृष्ण गोप उर्फ झटू तथा मोकरो हंसदा, मुसाबनी निवासी शेख अजहरुद्दीन और मो अकरम खान शामिल हैं। मंगलवार को इसी मामले में पुलिस ने चोरी की 11 बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
बुधवार को कोतवाली थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया था कि बीते कई दिनों से एक गिरोह बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए कमलपुर थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने छापेमारी की और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पहले पुलिस ने विकास पात्रो को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अन्य की गिरफ्तारी की गई।
इधर, मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए कुल 67 बाइक के साथ सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह चोरी की बाइक को गिरवी रखकर या बेच कर रुपए कमाते थे। एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह तीन स्तर पर काम करता था, जिसमें एक गिरोह बाइक चोरी करने का काम करता था और दूसरा बाइक को बेचने या गिरवी रखने का काम करता था। वहीं एक गिरोह बाइक खरीदने वालों को ढूंढने का काम करता था।
एसएसपी ने बताया कि मो अजहरुद्दीन के नाम से एक बाइक है, जिसका नंबर वह कई बाइक में लगाकर उसे गिरवी रखने का काम करता है। यह गैंग राज्य के बाहर भी बाइक बेचने का काम करता है। यह गिरोह गांव में यह बात फैलाए हुए है की ये लोग सेकेंड हैंड बाइक की खरीद बिक्री करते हैं। इस मामले अभी छापेमारी जारी है। अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। एसएसपी ने इसे पूरे झारखंड की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। इतने भारी मात्रा में पहली बार चोरी की बाइक बरामद की गई है। उन्होंने पूरी टीम को इसका श्रेय दिया है।