किशनगंज।
शहर के सलाम कॉलोनी में सोमवार की सुबह एक घर में लगी आग में जलकर एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकी एक व्यक्ति के घटना में झुलसने की खबर है। घटना में मारे गए लोगों में नूर आलम (44) के अलावा उनकी बेटी तौफा (8), बबली (6 ), पुत्र रहमत (4)और शाहिद (2) शामिल है। मकान में आग लगने के कारण का पता नही चल सका है। घटना के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहॅुच आग पर काबू पाया।
जानकारी अनुसार दमकल के पहॅुचने के पहले घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण आग विकारल हो गई थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने व मकान में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। स्थानीय लोगों ने घर के भीतर से एक महिला को सुरक्षित निकाल लिया। जबकी नूर आलम व उनके चार बच्चों को नही बचाया जा सका। आग की लपटें इतनी तेज थी की आसपास के कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना में सभी घरों के सामान पूरी तरह जल गए। घटना में झुलसे एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कॉलोनी में मातम पसरा है।
सूचना पाकर मौके पर पहॅुचें एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसडीएम ने सीओ समीर कुमार को अविलंब पीड़ित परिवार को सहायता पहॅुचाने के निर्देश दिए है। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस घटना को लेकर हर बिंदु पर जांच कर रही है। जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा।