रांची। पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रो में नशा कारोबार के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच आरोपितो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देशी रिवॉल्वर, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा तथा 15 गोलियां सहित ग्राम ब्राउन शुगर और करीब 2 लाख रूपए बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपितो में शिवा लोहरा, शिवानी, प्रिया कुमारी, मंसूर अंसारी और अभिषेक सिंह शामिल है।
सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांची शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नशा का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इससे युवा वर्गों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है इसके कारण छोटे-मोटे अपराध की घटना घटित हो रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने हिंदपीढ़ी से शमशाद आलम को नौ पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान इसके बताए गए अनुसार पुनदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर स्थित तबरेज अंसारी के घर से छापेमारी कर तीन अवैध हथियार, गोली, ब्राउन शुगर और नगद रुपया बरामद किया गया। सिटी एसपी ने बताया कि तबरेज अंसारी पूर्व में भी कई मामलों में जेल गया है । इसके बाद अरगोड़ा थाना क्षेत्र में अभिषेक सिंह के घर में छापेमारी किया गया , जिसके पास से 180 पुड़िया ब्राउन शुगर और 7580 रुपए नगद बरामद किया गया। सिटी एसपी ने बताया कि मामले को लेकर हिंदपीढ़ी, पुंदाग ओपी और अरगोड़ा थाना में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है।