Koderma News: गया और लोकमान्य तिलक के बीच नई ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन 02358 को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरा यादव, विधायक अमित यादव, धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। गया से मुंबई जाने वाली यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को गया जंक्शन से खुलकर कोडरमा, हज़ारीबाग टाउन, बड़काना, रांची, छत्तीसगढ़ होते हुए मुंबई पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को मुंबई से रवाना होगी। हालांकि, रेलवे ने अभी इसके नियमित परिचालन की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन संभावना है कि इस सप्ताह के भीतर ही इसकी घोषणा की जाएगी।
लंबी दूरी की पहली ट्रेन, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा लाभ
इस ट्रेन की शुरुआत पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि यह ट्रेन गया से होते हुए कोडरमा, हज़ारीबाग, रांची, छत्तीसगढ़ होते हुए मुंबई तक की 34 घंटे 50 मिनट की दूरी तय करेगी। यह इस रूट पर चलने वाली पहली लंबी दूरी की ट्रेन है, जिसका व्यापारी, प्रवासी मज़दूर, पर्यटन और धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वाले लोगों को विशेष लाभ मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के तहत देशभर को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम कर रहे हैं, और यह ट्रेन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोडरमा के रास्ते सूरत के लिए भी एक सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए वे जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेंगी।
अन्नपूर्णा देवी ने इस मौके पर कहा कि कोडरमा रूट अब लाइफ लाइन के रूप में जाना जाएगा, जहां से चारों दिशाओं के लिए रेलवे कनेक्टिविटी मिलेगी। झारखंड के 57 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। झारखंड में रेलवे ट्रैक और अन्य विकास कार्यों के लिए 7000 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। पूरे झारखंड में रेलवे का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है, जिससे राज्य के लोग बेहतर और तेज़ यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
व्यापार, धार्मिक और पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि यह सीधी ट्रेन सेवा नई उमंग और नई व्यवस्था के साथ व्यापारियों, धार्मिक यात्रियों और पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगी। विधायक अमित यादव ने इसे उत्तरी छोटा नागपुर के लिए एक सौगात बताते हुए धनबाद रेलखंड पर चल रही पैसेंजर ट्रेनों में एक्सप्रेस का किराया वसूलने की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इसे यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार बताया और डीआरएम से इस पर विचार करने की मांग की।
इस कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार ने किया, और इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, श्याम सुंदर सिंघानिया, वरीय वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार,रवि मोदी, सुनीति सेठ, शिवेंद्र सिन्हा, सुनील पंडित, राजकुमार यादव,जगदीश सलूजा, चंद्रशेखर जोशी, रमेश हर्षधर, स्टेशन प्रबंधक विकाश कुमार, सीटीआइ बच्चा सिंह,टीआइ अरविन्द सुमन, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दिपक कुमार