कोडरमा ।
जिले में ब्लैक फंगस का पहला केस सामने आया है। पीड़ित मरीज का रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गइ है। जानकारी अनुसार ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज 30 वर्षीय युवक झुमरीतिलैया के बाईपास का रहनेवाला है। युवक 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उसे इलाज के शहर के एक प्राइवेट क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक शुगर की बीमारी से भी पीड़ित है। 10 मई को युवक को कोविड अस्पताल से रिर्पोट निगेटिव आने के बाद छुट्टी दी गई थी। युवक का कैटरिंग का व्यवसाय है।
युवक के परिजनों का कहना है की कोविड से रिकवर होने के बाद सके नाक से काला खून आने पर उसे शहर के एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराया गया। बाद में उसके जबड़े में दर्द व मुॅह व बायें आंख में सुजन की शिकायत के बाद उसे एक अन्य निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसे ब्लैक फंगस का संदिग्ध मानते हुए रांची रेफर किया गया था। रांची में जांच के दौरान युवक में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इधर सिविल सर्जन डॉ.एबी प्रसाद से मामले में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व इस तरह का सस्पेक्टेड केस आया था, जिसे रिम्स रांची रेफर किया गया था।