जमुई।
चकाई थाना क्षेत्र के रंगीनियों मोड़ के पास बुधवार की शाम को एक युवक की हत्या कर उसकी बाइक लूट ली गई। मृतक युवक की पहचान गिरिडीह जिले के भेलवाटांड़ थाना क्षेत्र निवासी बसंत यादव के रूप में हुई है। हत्यारोपी युवक ने पहले उसकी बाइक पर लिफ्ट मांगी और कुछ दूर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। चकाई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी अनुसार बसंत यादव फिलहाल चकाई थाना क्षेत्र के सरोन बाजार वाले अपने मकान में रह रहा था। बुधवार की शाम को वह अपनी बहन के घर से अपना घर लौट रहा था। इस क्रम में आरोपित युवक उससे लिफ्ट मांगी। लिफ्ट मिलने पर आरोपित उसके बाइक पर बैठ गया। इसके बाद सरोन दुलमपुर मार्ग के रंगीनिया मोड़ के सुनसान इलाके में बाइक रोकने के लिए कहा। बसंत ने ज्यो ही बाइक रोकी कि आरोपित ने पिस्टल निकालकर उस पर गोलियां चला दी। इसमें बसंत को 7 गोलियां लगी,जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। इस बीच आरोपित उसकी बाइक लेकर फरार हो गया।
