छपरा। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैड़ा स्थित मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी रियाज मियां के घर में शुक्रवार को हुए विस्फोट में पूरा मकान ढह गया। इस धमाके में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। जबकि एक महिला गंभीर हालत में पटना रेफर की गई है। मृतकों में 35 वर्षीय मोलाजिम अली, पत्नी 30 वर्षीय शबाना खातून, मां 62 वर्षीय अमीना खातून, भाई 22 वर्षीय सावीर, पुत्री 6 वर्षीय यासमीन, पुत्र पांच वर्षीय शहजाद हैं। इन छह की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मकान के मलबे में कई लोग दबे पड़े हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मलबे को हटाने का काम जारी है। घटना सुबह दस बजे की बतायी जा रही है। जिस मकान में धमाका हुआ है, उसमें पटाखा बनाने का काम होता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटनास्थल से शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। मुलाजिम की छह साल की बेटी जास्मिन तथा एक महिला सदर अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें जास्मिन की मौत की चर्चा है, जबकि कुछ लोग उसको पटना पीएमसीएच रेफर होना बता रहे हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है। घटनास्थल पर छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, बलवाड़ा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी खैरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी एवं फायर ब्रिगेड की टीम सहित कई थाने की पुलिस पहुंची है। एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच रही है। मामला काफी गंभीर बताया जा रहा है।
मिली जानकारी रियाज मियां घर में पटाखा लाकर बेचा करता था। शादी विवाह के मौके पर पटाखा बेचने का काम करता है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि उसका घर तक ढह गया। इस धमाके की आवाज आसपास के तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई देने की बात लोगों के द्वारा कही जा रही है। शक्तिशाली बम धमाके में जमींदोज हुए घर का मलवा हटाने का काम किया जा रहा है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि मरने वाली की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर ही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कई लोग बिल्डिंग के मलबे में दब गए हैं । वहीं रिहायशी इलाके में इस से पटाखा फैक्ट्री चलने को लेकर लोगि सवाल भी उठ रहे हैं । बताते चलें कि इस क्षेत्र में फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है । इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में पहले भी दो बार हो बम विस्फोट हो चुका है । लोगों की मानें तो यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां संचालित किए जा रहे हैं ।