चतरा। सदर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित एक दो मंजिला मकान में बुधवार को अहले सुबह तीन बजे अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 92 वर्षीय महादेव साव की मौत हो गई। जबकि एक 12 वर्षीय बच्ची बासु कुमारी बुरी तरह से झुलस गई है, जिसे गंभीरावस्था में चतरा अस्पताल से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अगलगी से करीब एक करोड़ रूपए की संपत्ति स्वाहा होने का कयास लगाया जा रहा है।घटना के बाद मौके पर पहुंची दमकल व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
मकान व दुकान के मालिक संतन केशरी व अशोक केशरी ने बताया कि दो मंजिला इमारत के ऊपरी तल्ले में उनका पूरा परिवार रहता था और नीचे तीन दुकानें स्थित थी। अगलगी की घटना के बाद उनका परिवार जैसे तैसे करके ऊपर छत पर पहुंचा और बगल के घर मे चला गया। लेकिन नीचे कमरे में उनके वृद्ध पिता व उनके भाई सुधीर केशरी की पांच वर्ष की बच्ची सोई रह गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में दुकान के गल्ले मे रखा तीन लाख रु कैश भी जलकर खाक हो गया।
बताया जाता है कि सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर ने साहस का परिचय देते हुए बच्ची को घायलावस्था में घर से बाहर निकाला। वहीं आग पर नियंत्रण पाने के लिए तीन अग्निशमन वाहन और सैकड़ो मोहल्लेवासियो को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इससे आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन घर की सारी संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घर के अगले हिस्से में संचालित किराने की दुकान में रखे गए करीब खाद्यान्न व अनय समाग्री सहित 20 लाख रूपए की संपत्ति खाक हो गई। आग लगने के कारण शॉट सर्किट बताया गया है। घटना स्थल पर स्वयं एसपी राकेश रंजन पहुंचकर पूरी स्थिति की जानकारी ली है।