Giridih News:- डुमरी अनुमंडल के कुलगो टोल प्लाजा के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार कंटेनर (HR38AC2678) ने एक अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ ही देर में कंटेनर से धुआं निकलने लगा और फिर उसमें आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट रही। कंटेनर में फ्रिज लदे थे। आग की चपेट में आकर करीब 90% फ्रिज जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। पानी का इंतजाम किया गया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि प्रयास नाकाम रहे।
करीब एक घंटे बाद गिरिडीह से दमकल की टीम मौके पर पहुंची। तब तक कंटेनर में लदे ज्यादातर फ्रिज और वाहन का बड़ा हिस्सा जल चुका था। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। उनका कहना है कि डुमरी अनुमंडल में अगर दमकल वाहन की स्थायी व्यवस्था होती, तो आग पर समय रहते काबू पाया जा सकता था। लाखों का नुकसान रोका जा सकता था।
लोगों ने बताया कि इस मांग को लेकर कई बार जिला और अनुमंडल प्रशासन को पत्र लिखा गया। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब लोगों की मांग है कि डुमरी अनुमंडल में जल्द से जल्द दमकल वाहन की स्थायी तैनाती की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दिशा में कब कार्रवाई करता है।