Sahibganj News: राजमहल अनुमंडल स्थित गंगा तट पर शनिवार सुबह शनिवार को सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गंगा में पानी भरने के लिए गई थी इसी दौरान गाड़ी डूब गई।” घटना में गाड़ी का चालक भी लापता है।

मिली जानकारी के अनुसार राधा नगर में तैनात अग्निशमन वाहन के चालक अरुण कुमार राधा दमकल वाहन में पानी की कमी हो जाने पर गाड़ी गंगा से पानी भरने के लिए तट पर आई थी। इसी दौरान अग्निशमन वाहन को बैक करके गंगा तट पर पहुंचे थे। इसी क्रम में मिट्टी धंस गई और दमकल वाहन गंगा में समा गया।जानकारी के अनुसार राजमल के फेरी घाट पर रोप वे पर पानी भरने के लिए प्रधान अग्नि चालक मो सजलिम दमकल को बैक कर घाट की ओर ले जा रहा था। उसी दौरान दमकल में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण गाड़ी तेजी से पीछे की ओर लुढ़कने लगा,वहीं दमकल को अनियंत्रित होता देख उस पर सवार प्रधान चालक मो सजलिम अपनी सुझबुझ से दमकल जा गेट खोल बाहर की ओर कुद गया, लेकिन सिपाही अरुण कुमार गाड़ी से बाहर नहीं निकाल पाए और गाड़ी के साथ गंगा में समा गया।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन राहत कार्य कर रही है।चालक के बचने की कोई संभावना नही है।राजमहल मे इस प्रकार की पहली घटना मानी जा रही है।
गंगा के तट पर जहा उसने गाड़ी लगाई थी वहां दल दल और कछार था ।जैसे ही चालक पानी भरने के लिए पम्प चालक पम्प चालू किया एकाएक वह गंगा नदी मे पानी के अंदर खिचता चला गया ।समाचार लिखे जाने तक गाड़ी और चालक की खोज की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, सीओ यूसुफ शेख, अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार शुक्ला गंगा तट पर पहुंचे। तत्काल गोताखोर को बुलाया गया। गोताखोर गंगा में उतरे और नदी में समाये दमकल वाहन के लापता चालक की खोजबीन में जुट गए हैं।