लखनऊ।
फ्रांस की घटना को लेकर शायर मुनव्वर राणा द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए बयान को लेकर उनके विरुद्ध हजरतगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक यह मुकदमा उपनिरीक्षक दीपक कुमार पांडे की आवेदन पर दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया के जरिए पाया गया कि फ्रांस ने एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून एवं हत्या की घटित घटना के संबंध में शायर मुनव्वर राणा ने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में घटना को सही बताते हुए विवादित बयान दिया था।उन्होंने कहा कि उनका बयान विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने वाला सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला है। उप निरीक्षक दीपक पांडे ने इस मामले को गंभीरता से लेकर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
योगी सरकार मामले को लेकर बेहद सख्त
प्रदेश की योगी सरकार फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन पर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर कहा है कि हिंसा और उपद्रव करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटे। साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। सरकार ने पश्चिम उत्तर प्रदेश पर खास तरह से नजर रखने का निर्देश दिया है।