रामगढ़।
जिले के पतरातू प्रखंड में कोरोना संक्रमित 13 मरीजों के फरार हो जाने के मामले में प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले तब उजागर हुआ जब पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनसे संपर्क साधना शुरू किया। इस दौरान जानकारी मिली कि प्रखंड के 13 लोगों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है और वह अपने पते पर मौजूद नहीं है। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि फरार सभी लोग कोविड 19 के नियमों के तहत प्रशासन को सहयोग प्रदान नहीं किया। उल्लेखनीय रहे कि जिले में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ा है। इसके लिए प्रशासन स्तर से सभी प्रखंडों में विशेष शिविर लगाया जा रहा है। जांच के तहत ही पतरातू प्रखंड के लोगों ने भी अपना सैंपल दिया था। रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने के लिए उन्हें फोन किया जा रहा था। इस दौरान सभी लोगों का मोबाइल स्विच ऑफ आया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मी जब उनके बताए गए ठिकाने पर पहुंचे तो वे लोग मौजूद नहीं पाए गए।