मुंबई
ड्रग्स मामले में जेल में बंद फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुंबई हाई कोर्ट ने ₹ एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर बुधवार को जमानत दे दी। वही इसी मामले में जेल में बंद सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी जमानत मिल गई है। जबकि रिया के भाई शोभिक और ड्रग पेडलर अब्दुल बासित परिहार की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए अभिनेत्री रिया को पासपोर्ट जमा करने और मुंबई छोड़कर बाहर नहीं जाने का भी आदेश जारी किया है। साथ ही फिल्म अभिनेत्री को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से बुलाए जाने पर उसे एनसीबी के दफ्तर में हाजिर होने का भी निर्देश दिया है।
इधर एनसीबी के वकील ने रिया की जमानत का विरोध करते हुए अपील में जाने की बात कही है। वहीं रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने इसे सत्य की जीत बताया है। उल्लेखनीय है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल की छानबीन में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। फिल्म अभिनेत्री की जमानत के लिए उसके वकील द्वारा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था। हाईकोर्ट ने रिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।