पटना।
मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में शराब बरामद होने को लेकर सदन में राजद नेताओं के हंगामा पर राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने शनिवार को आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी के आरोपों को खारिज कर दिया। राय ने कहा कि तेजस्वी दो दिनों में माफी मांगे नहीं तो मानहानि का केस करेंगे। राय ने कहा कि जिस विद्यालय में शराब बरामदगी की बात तेजस्वी कर रहे हैं उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है । स्कूल की जमीन मेरे भाई का है और मैं भाई से अलग हूं। मेरे भाई से जमीन लीज पर लेकर कोई तीसरा आदमी स्कूल चलाता है इसमें मेरा क्या गलती है। मैं भाई से अलग हूं लेकिन वह जिंदा रहे या मर जाए भाई ही रहेगा। मेरे प्रतिष्ठित पिता के नाम से कोई स्कूल खोलता है तो उसमें मैं क्या कर सकता हूं। इस मामले में मेरा भाई भी दोषी पाया जाता है तो उसे भी सजा दी जाए।
मंत्री राय ने कहा कि मैं कृष्ण का वंशज हूं। मेरे परिवार के लोगों ने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया है। हम दूध का अमृत का व्यापार करते हैं, जहर का नहीं। दरअसल 100 दिनों में राजग सरकार के कामकाज से विपक्षी घबरा गए हैं। मैंने अपने विभाग में जो काम किया है उससे तिलमिलाहट है। भूमि सुधार के काम हर जगह सराहे जा रहे हैं। मालूम हो की विधानसभा पहुंचते ही आज राजद नेताओं ने इस मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद से तेजस्वी की नोकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख विपक्षी सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। इसके बाद वे स्पीकर के चेंबर के सामने धरना पर बैठ गये। विधायकों के साथ तेजस्वी ने राजभवन मार्च शुरू किया।