जमशेदपुर।अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर केनरा बैंक के गेट पर बिष्टुपुर स्थित छगनलाल दयाल जी एंड संस ज्वेलर्स के कर्मचारियों से 32 लाख रुपए लूट लिए। लूट के दौरान प्रतिष्ठान के एक कर्मी को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया,जिसे इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश है। सिंहभूम चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने लूट की भर्त्सना करते हुए कहा कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर जमशेदपुर बंद का ऐलान होगा। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
जानकारी अनुसार ज्वेलर्स प्रतिष्ठान के कर्मचारी विजय कुमार और प्रदुमन मंडल 32 लाख रुपए एक बैग में भरकर गजराज मेंशन स्थित केनरा बैंक में जमा करने पहुंचे थे। बैंक गेट पर पहले से मौजूद दो अपराधी पिस्टल दिखाकर बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने एक कर्मी विजय कुमार के सिर पर पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। जबकि प्रदुमन मंडल को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद दोनों अपराधी रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैंक के गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
एसएसपी एम तमिल वानन ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। हालांकि बैंक में लगे कैमरे के खराब होने से अपराधियों की तस्वीर अब तक नहीं मिली है। इधर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया की विधि व्यवस्था खराब होने के कारण अपराधियों ने बैंक गेट के पास लूट की है। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जमशेदपुर बंद कराया जाएगा। इसके लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक बुलाई गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, बिष्टुपुर थाना प्रभारी सहित शहर के दो-तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया, कि मामले की छानबीन चल रही है। इससे पूर्व भी व्यापारियों एवं उद्यमियों के साथ बैठक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए थे।