गिरिडीह।
नगर थाना क्षेत्र के बीबीसी रोड स्थित अपने मायके में एक विधवा महिला सपना कुमारी (45) ने मंगलवार की रात को आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में साड़ी से झूलता पाया गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बताया जाता है कि महिला को डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट कराने का सुझाव दी थी, जिससे वह परेशान थी। हलांकि आत्महत्या का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है।
जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह जब सपना कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके पुत्र आदित्य राज ने मुश्किल से दरवाजा खोला तो मां को साड़ी के फंदे से झूलता पाया। मृतका की मां राजकुमारी देवी ने बताया कि सपना तीन दिनो से बीमार चल रही थी ओर मंगलवार को वह डॉक्टर से दिखाकर लौटी थी। डॉक्टर ने उसे कोरोना का टेस्ट कराने का सुझाव दिया। राजकुमारी देवी ने बताया कि संभवत: कोरोना के भय को उसकी बेटी बर्दाश्त कर पाई और आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि सपना ने अपनी मां के सामने कोरोना होने की चिंता से रोई थी। मालूम हो कि मृतका का पति मनोज कुमार 12 वर्ष पहले ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। पति की मौत के बाद सपना अपने 13 वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ अपने मायके में रहती थी।