गिरिडीह।

जिले के तीसरी पद्मा टावर निवासी दो सगे भाई अंशु कुमार व चंदन बरनवाल 3 दिनों से लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी उनका सुराग नहीं मिला है। मामले में अपहरण की आशंका जताई जा रही है। इस बीच बुधवार को बिहार के खैरा थाना अंतर्गत गरही डैम के समीप से लापता चंदन वर्णवाल का पर्स मिलने पर अटकलों का बाजार गर्म है। इसे लेकर परिजन काफी चिंतित हैं। जानकारी अनुसार दोनों भाई एक बाइक से डोरंडा से पैसे लाने की बात कह कर मंगलवार को निकले थे। जाते समय वे शाम तक घर लौटने की बात कही थी । दोपहर 2:00 बजे के बाद दोनों भाइयों का फोन स्विच ऑफ बताने लगा। इससे परेशान घरवाले उनकी तलाश में जुट गए।
चंदन की पत्नी प्रिया देवी ने बताया कि दोनों की काफी खोजबीन की गई पर उनका पता नहीं चला है। लापता युवकों के मामा प्रमोद द्वारा तलाश के लिए बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना में आवेदन दिए जाने पर मामले को वहां से तीसरी थाना रेफर किया है। हालांकि अब तक ना तो खैरा थाना और ना ही तीसरी थाना में मामला दर्ज किया गया है। दोनों थाने की पुलिस अपने स्तर से खोजबीन में लगे हैं। तीसरी थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद ने बताया कि परिजनों के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है पर खोजबीन की जा रही है।इधर उनके दो दिनों से लापता होने से उनके स्वजन व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। अंशु तिसरी के चंदौरी में फास्ट फूड का दुकान चलाता है जबकि उसका भाई चंदन कुमार मुंबई में होटल चलाता है