“अन्तिम संस्कार मे उपस्थित उनके शुभचिन्तक, परिजन अपना चेहरा कैमरे मे आने से कट रहे थे “

“अमन के गांव मे अधिकांश व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन्द देखे गये “
Ranchi News: राजधानी के बुढ़मू प्रखंड के मतवे गांव से अमन साहू के अंतिम यात्रा में हज़ारों की संख्या में लोगो की उपस्थिती देखी गई । अन्तिम यात्रा मे शामिल हर किसी की जुबान पर पुलिस एनकाउंटर की चर्चा थी। कई लोग दबे जुबान से यह भी बोल रहे थे कि हर अपराधी का यही अंत होता है। गांव और मुक्तिधाम में पुलिस की उपस्थिति नहीं होने से अमन साहू के करीबी और दोस्त की संख्या अधिक देखी गई। मतवे गांव में ही अमन साहू का अंतिम संस्कार हुआ ।उसके पिता निरंजन साहू ने मुखाग्नि दी। अमन के पिता निरंजन साहू का कहना है कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पुलिस ने उनके बेटे अमन को षडयंत्र के तहत मारा है। यदि न्यायालय मे वो उपस्थित होता तो कई लोगो की सच्चाई उजागर कर देता ,उसकी अपराध से होने वाली कमाई कौन लूट रहा था।इसी क्रम मे उसकी हत्या कर दी गई।
“बुधवार को अमन साहू के शव को लेने मेदिनीनगर पहुंचे थे उनके 4 परिजन”
एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू की बॉडी लेने के लिए उसके घरवाले मेदिनीनगर के मेडिकल कालेज हास्पिटल बुधवार की शाम को पहुंचे थे। अमन साहू का चचेरा भाई कृष्णा साहू, उसका दोस्त शंकर जायसवाल, जीजा संतोष कुमार और ड्राइवर मिनाज अंसारी गैंगस्टर का शव लेने पहुंचा और शव को एम्बुलेंस में उसके गांव लाया गया।
मालूम हो कि मंगलवार को पलामू और रांची के बीच में एनकाउंटर में गैंगस्टर अमन साहू मारा गया था। एटीएस के रायफल से चली गोली से अमन का अंत हो गया था। वहीं, बुधवार को उसकी बॉडी हॉस्पिटल से घर लाने से अमन के पिता निरंजन साहू ने इनकार कर दिया था। निरंजन का कहना था कि जैसे पुलिस ने एनकाउंटर में बेटे को मारा है, उसी तरह उसकी डेड बॉडी घर पहुंचाये। हालांकि, बुधवार को देर शाम अमन के कुछ परिजन डेड बॉडी लेने पहुंचे और अमन साहू के डेड बॉडी को उसके गांव लेकर आये जहां आज अमन साहू पिता ने उसका अंतिम संस्कार किया।
आज अन्तिम संस्कार के मौके पर लोगो की भीड़ देखी गई। इधर सरकार ने अमन साहू एनकाउंटर की जांच सीआईडी को सौंप दिया है हलांकि अमन के पिता की मांग है कि पुरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए ।अमन एनकाउंटर के बाद पुलिस ने अमन के सभी सहयोगी और संरक्षण कर्ता पर हाथ डालना शुरू कर दिया है।रांची से गिरफ्तार अमन के तीन सहयोगी की पुलिस ने रांची के मेन रोड मे परेड कराई थी ।अमन के सभी ठिकाने पर पुलिस लगातार निगाह बनाये हुए है। अमन के काले धंधे का उत्तराधिकारी की भी दावेदारी सामने आ रहे है।