चतरा। पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपए के ब्राउन शुगर की खेप के साथ पिता व दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पिता पुत्रों के पास से 740 ग्राम ब्राउन शुगर, 100 ग्राम अफीम, 3 लाख 89 हजार कैश, 56 किलो 300 ग्राम अमोनियम क्लोराइड, कार, स्कूटी, डिजिटल वेटिंग मशीन और तीन मोबाइल बरामद किया है। इसके साथ ही एक ब्रेजा कार, स्कूटी, डिजिटल लौत मशीन, तीन मोबाइल और अन्य दस्तावेज जप्त किया गया है।
एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए लेवागड़ा इलाके से तस्करों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान पिता विजाय डांगी व उनसके पुत्र नितेश कुमार और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। पिता व दोनों पुत्र पेशेवर तस्कर है और पहले भी अफीम तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अफीम से ब्राउन शुगर तैयार कर झारखंड सहित बिहार और अन्य राज्यों में सप्लाई करता था। उन्होने कहा कि गिरफ्तार तस्करों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.