रांची /कोलकाता। झारखंड के क्षेत्रीय फिल्मों और अलबम में काम करने वाली 22 वर्षीय अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ ईशा आलिया की बुधवार सुबह बंगाल के हावड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने आखिरकार उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। हावड़ा ग्रामीण पुलिस की अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। हत्या की घटना के बाद से पुलिस रिया के पति प्रकाश कुमार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी।
रिया के परिवारवालों ने पति प्रकाश के खिलाफ किया केस दर्ज कराया है
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिया कुमारी के परिवार वालों के द्वारा प्रकाश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ और भी कई सारे मामले हैं, जैसे पिटाई करना, टार्चर आदि। हत्या की वारदात के बाद रिया के परिवार वालों ने प्रकाश कुमार व उनके भाइयों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
आज कोर्ट में होगी प्रकाश की पेशी
पुलिस प्रकाश कुमार को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में दिए जाने की मांग कर रही है। गौरतलब है कि हावड़ा जिले के बगनान इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर बुधवार सुबह लगभग छह बजे रिया की हत्या कर दी गई थी।पुलिस के अनुसार, यह वारदात उस वक्त हुई, जब रिया अपने पति प्रकाश कुमार और तीन साल की पुत्री के साथ कार से रांची से कोलकाता आ रही थीं।
घटना के बाद पति प्रकाश कुमार ने दावा किया कि रिया की हत्या सड़क लुटेरों ने की है। हालांकि पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानकर पति प्रकाश से लगातार पूछताछ कर रही है। रिया कुमारी झारखंड में खोरठा और क्षेत्रीय भाषाओं के अलबम में इशा आलिया के नाम से काम करती थीं। प्रकाश भी क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्में और अलबम बनाता है।