रामगढ़ । आपने महानगरों में कॉस्मेटिक्स के नकली उत्पाद के निर्माण की कहानी तो सुनी होगी। लेकिन रामगढ़ जिले में भी अब कॉस्मेटिक्स के नकली उत्पाद का निर्माण होने लगा है। मंगलवार की शाम इस बात का खुलासा तब हुआ जब इंस्पेक्टर राजीव कुमार एक्का के नेतृत्व में शहर के विकास नगर के गोशाला इलाके में छापेमारी की गई। एंसीएन्ट कॉस्मेटिक इंटरप्राइजेज में ड्रग इंस्पेक्टर राजीव कुमार एक्का के नेतृत्व में रामगढ़ थाना क्षेत्र के विकास नगर गौशाला रोहित अग्रवाल के फैक्ट्री में छापेमारी की गई । छापेमारी में भारी मात्रा में नकली नेल पॉलिश बनाने वाले सामान को ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने जब्त किया। साथ ही सील कर दिया और सैंपल को लैब में टेस्टिंग के लिए भेज दिया है।
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि धड़ल्ले से नकली और मिलावटी कॉस्मेटिक सामान रामगढ़ जिले के पॉश इलाके विकासनगर गौशाला में बनाये जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान बिना लाइसेंस के कॉस्मेटिक आइटम बनाने वाले एंसीएन्ट कॉस्मेटिक इंटरप्राइजेज में नकली कॉस्मेटिक बनाने के सामानों को जप्त किया है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के विकास नगर गौशाला रोहित अग्रवाल के द्वारा अपने ही मकान में उक्त फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। छापेमारी टीम में रांची सहित कई जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर की टीम मौजूद रहे।