चतरा। पुलिस ने मयुरहंड प्रखंड के अलकडीहा गांव के एक बंद पड़े उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे अवैध नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बिहार व झारखंड के 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब कंपनी की जाली स्टीकर लगी रॉयल स्टेज,इम्पेरियल ब्लू,मैक डोवेल्स की 1854 बोतल नकली विदेशी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की। गिरफ्तार किए गए लोगों में विरेन्द्र सिंह ग्राम अलकडीहा, दिलीप सिंह ग्राम खैरा, सुर्यदेव सिंह ग्राम बांसडीह, तीनो थाना मयुरहण्ड एवं हरेराम सिंह ग्राम सोनबरसा, थाना करगहर, जिला-रोहतास (बिहार) के नाम शामिल है।
मुख्यालय डीएसपी केदार नाथ राम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बना कर व जाली स्टीकर लगा कर झारखण्ड राज्य से बाहर तस्करी करने मिली गुप्त सुचना के आधार पर मयुरहंड पुलिस ने इटखोरी अंचल के पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश कुमार के नेतृत्व में उक्त विद्यालय में छापेमारी कर शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
छापेमारी में बंद पड़े उ० प्रा० विद्यालय अलकडीहा से पुलिस ने इम्पेरियर ब्लू का 37 प्रिंटेड कार्टुन में 375 ML का विस्की प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल कुल 888 बोतल, रॉयल स्टेज का 23 प्रिंटेड कार्टुन में मैक डोवेल्स का 375 ML का विस्की प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल कुल 552 बोतल, इम्पेरियल ब्लू के 05(पाँच) कार्टुन में 180 ML का 185 बोतल एवं 01 (एक) कार्टुन में 375 ML का 24 बोतल, कुल 209 बोतल बिना स्टीकर का, एमसी डावेल्स के 04 (चार) कार्टुन में 180 ML का बिना स्टीकर का कुल 170 बोतल, रॉयल स्टेज के 01 (एक) कार्टुन में 180 ML का बिना स्टीकर का कुल 35 बोतल, 200 लीटर क्षमता वाले 02 (दो) ब्लू रंग का प्लास्टिक का ड्रम, 500 लीटर क्षमता वाले सफेद रंग का प्लास्टिक का 02 (दो) सिन्टेक्स टंकी, 01 (एक) काला-पिला रंग का ½ एच०पी० का इलेक्ट्रीक पम्प जिसमें करीब 10 फीट का हरा रंग का सेक्सन पाईप जिसका गोलाई ½ इंच लगा हुआ, . 01 (एक) सफेद प्लास्टिक के गैलन में करीब 05 (पाँच) लीटर काला रंग का केमिकल जैसा तरल पदार्थ , 01 (एक) काला रंग का प्लास्टिक के बोतल में करीब एक लीटर गंधयुक्त तरल पदार्थ के अलावा शराब के बोतल पर चिपकाने वाला मैक डोवेल्स , इम्पेरियर ब्लू का स्टीकर व शराब के बोतल के ढक्कन को सील करने वाला स्टीकर सहित प्राईस लिस्ट स्टिकर जप्त किया है । छापेमारी में थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व एसआई अनिरुद्ध सिंह समेत अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान थे अभियान में शामिल थें।