नवादा।
रजौली पुलिस ने छापेमारी कर गोपालपुर गांव से मिलावटी डीजल से भरा टैंकर जब किया है। टैंकर में 12000 लीटर मिलावटी डीजल होने की बात बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में टैंकर के खलासी को भी गिरफ्तार किया है। जबकि चालक रामचंद्र शाह छापेमारी के दौरान फरार हो गया। यह छापेमारी बुधवार की रात को की गई। थाना प्रभारी सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गोपालपुर में मिलावटी डीजल के कारोबार की सूचना पर देर रात 2:00 बजे एसआई मुन्नी लाल पासवान को पुलिस बल के साथ भेजा गया था, जहां अखिलेश यादव के दुकान के पास अवैध धंधे का खुलासा हुआ। पुलिस को मिली जानकारी अनुसार झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया से मिलावटी डीजल लाकर मुजफ्फरपुर में बेचने का धंधा किया जाता था। इस बीच रजौली के गोपालपुर गांव के एक व्यापारी से संपर्क हुआ था और उसे डीजल देने के लिए टैंकर लाया गया था। गौरतलब हो कि कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया स्थित गझंडी रोड में स्थित एक केमिकल प्लांट से पिछले कई वर्षों से मिलावटी डीजल के निर्माण किए जाने और उसे बिहार सहित कई अन्य राज्यों में भेजे जाने की सूचनाएं मिलती रही है।