कोलकाता
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के कुछ घंटे पहले मंगलवार को हावड़ा जिले के उलबेडिया में तृणमूल नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट मशीन बरामद हुआ। मामला सामने आने के बाद सैकड़ो लाेगो ने तृणमूल नेता और उलबेडिया दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ को घेर कर हंगामा करने लगे। जिसके कारण केंद्रीय बल व पुलिस के जवान को लाठी चार्ज कर भीड़ को हटाना पड़ा।
वहीं चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया है। चुनाव आयोग ने बरामद ईवीएम और वीवीपैट को चुनावी प्रक्रिया में शामिल नहीं करने तथा घटना की जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। उधर आरोपित सेक्टर अधिकारी तपन सरकार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उलबेडिया उतर के भाजपा उम्मीदवार चीनर बेरा ने आरोप लगाया कि सेक्टर अधिकारी ने सोमवार रात को ही तृणमूल नेता के घर ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन पहुंचा दिया था। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ो लोगों ने तृणमूल नेता का घर घेरकर हंगामा करने लगे। सूचना पर वहां पहुंचे उलबेडिया दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ को भी लोगो ने घेर लिया, जिससे जवानो को लाठी चार्ज करना पड़ा।