लोहरदगा।
पुलिस ने बुधवार को कैरो थाना क्षेत्र के हनहट लैंपस लिमिटेड तोड़ाग के गोदाम में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में गोदाम से 749 भरी हुई शराब की बोतलें बरामद की है। जिसमें रॉयल स्टैग 180 एमएलए की 489 बोतल, रॉयल स्टैग 375ml की 24 बोतल, इंपीरियल ब्लू की 180 एमएलए की 38 बोतल, इंपीरियल ब्लू की 375 एमएलए की 60 बोतल, डिप्लोमेट व्हिस्की 750ml की 78 बोतल शराब शामिल है। इसके अतिरिक्त पुलिस को भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतल के ढक्कन, विदेशी ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतल व पानी की बोतल बरामद किए गए है। अवैध शराब से जुडे़ गिरफ्तार रंजीत कुमार लकड़ा व संजय महली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना को सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार से शराब ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी अनिल उरांव के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की। टीम ने स्विफ्ट कार का पीछा भी किया पर चकमा देकर भागने में सफल रहा। जांच पड़ताल में पता चला कि स्वीफ्ट कार हनहट लैंपस लिमिटेड तोड़ाग के गोदाम से निकली थी। इस पर टीम ने गोदाम में छापेमारी कर श्राब बरामद की। टीम में थाना प्रभारी के अलावा राजकुमार बैठा व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। मालूम हो कि स्विफ्ट कार के जरिए ही शराब की सप्लाई होती थी।