पटना।
नीतीश मंत्रिमंडल में हुए विस्तार में शामिल शाहनवाज हुसैन सहित कई नए मंत्रियों ने बुधवार को अपने-अपने विभागों में योगदान दिया। पदभार ग्रहण के पश्चात उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में इंडस्ट्री को लाना और यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश तथा विदेशों के निवेशकों से बिहार में उद्योग लगाने का आग्रह किया जाएगा। यहां आने वाले निवेशकों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री बाबू के सपनों को पूरा किया जाएगा। बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस काम होगा।
कला संस्कृति एवं युवा मामले के मंत्री आलोक रंजन झा ने कहा कि उन्हें जो काम मिला है, वह पूरे राज्य में दिखेगा। रोजगार सृजन को लेकर आर्ट यूनिवर्सिटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाए जाएंगे। वही समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि विभाग के कार्यकलापों में और बेहतरी लाने का प्रयास होगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण, युवाओं को रोजगार देने की दिशा में विशेष कार्य किया जाएगा।वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का बिहार उनकी प्राथमिकता होगी।पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खां ने राज्य के विकास का संकल्प दोहराया है। जबकी विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं पर काम करने का इरादा व्यक्त किया।