सिमडेगा। सड़क दुर्घटना में घायल छात्रा धैर्य नहीं खोई और हिम्मत दिखाते हुए मैट्रिक परीक्षा देने सेंटर पर पहुंचकर पूरे निर्धारित वक्त तक पूरी परीक्षा लिख डाली। परीक्षा केंद्र पर सभी लोगो ने घायल छात्रा के हौसले को सलाम किया। केंद्राधीक्षक बीरबल नाग ने उसके जज्बे की तारीफ कर अन्य बच्चो के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है।
जानकारी अनुसार छात्रा ब्यूटी डांग शनिवार की सुबह मैट्रिक परीक्षा देने के लिए ऑटो पर सवार होकर निकली थी। लेकिन ठेठई टांगर थाना क्षेत्र के टुकुपानी बस्ती के पास एनएच पर अचानक मवेशी आने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मैट्रिक की छात्रा के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक पत्रकार ने घायल छात्रा को सदर अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया।
छात्रा के सिर पर सात टांके लगे। पर उसने धैर्य नहीं खोया और अस्पताल से सीधे परीक्षा देने सेंटर पहुंच गई। इसके बाद प्रशासन के सहयोग से छात्रा को अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा लिखने की व्यवस्था की गई। फिर उसने पूरे समय तक पूरी परीक्षा दे डाली। सिर पर पट्टी और चेहरे पर रूई धारण कर परीक्षा देने वाली घायल छात्रा के हौसल की तारीफ हो रही है।