नवादा।
रजौली चेक पोस्ट से गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक को जबरन छुड़ाकर भगाने के मामले में पुलिस ने इंट्री माफिया अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अरुण की गिरफ्तारी को लेकर रजौली पुलिस ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के फरहा गांव स्थित इंट्री माफिया के कार्यालय पर छापेमारी की जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे रविवार को जेल भेज दिया है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार रात रजौली चेक पोस्ट पर दो गिट्टी लगे हुए ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ा गया था। जब्त ट्रक को परिवहन विभाग के पार्किग साइड में खड़ा किया गया था। जहां कुछ देर बाद इंट्री माफिया अरुण कुमार अपने सहयोगियों के साथ आकर जब्त ट्रक की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए ट्रक को लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन वहां पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद ट्रक को रजौली बायपास में फिर से पकड़ लिया गया। मामले में ड्यूटी में तैनात जवान के बयान पर इंट्री माफिया अरुण कुमार के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी थी।
रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार इंट्री माफिया अरुण की प्रतिदिन की कमाई दो लाख रुपये से अधिक थी। जिस कारण वह अपने को राष्ट्रीय उच्च पथ का बेताज बादशाह समझता था।