बेगूसराय । अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह जदयू के राज्य परिषद सदस्य गुंजन कुमार के चाचा बृजदेव सिंह के घर में घुसकर लगभग ₹10 लाख के जेवरात एवं 60 हजार नगद रुपए लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने घर के महिला को बंधक बनाकर उन पर हमला भी किया। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित गाछी टोला है।

शहर में इस तरह की वारदात से सनसनी है। घटना को लेकर राज्य परिषद सदस्य गुंजन सिंह के चाचा बृज देव सिंह की पत्नी सुधा देवी ने थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया है कि की अज्ञात अपराधी अहले सुबह 4 बजे तीन की संख्या में घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घुस आए। इस दौरान वह अपनी बहू के साथ कमरे में सोई हुई थी। घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था।
अपराधियों ने घर में घुसने के साथ ही उन पर और उनके बहू पर पिस्तौल की बट से हमला कर दिया। जिससे वे दोनों जख्मी हो गए। लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी भाग निकले। घटना के संबंध में जिले के एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।