नवादा।
पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 65 लाख की ठगी के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को वारसलीगंज थाना क्षेत्र के निवासी इंजिनियरिंग के छात्र नीतिश कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्र को महाराष्ट्र ले जाने की तैयारी चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम में वर्षो से लिप्त इंजिनियरिंग छात्र ने 65 लाख रूपए की ठगी की है। इस मामले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद थाना में मामला दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि नीतिश कुमार के खिलाफ अलग अलग राज्यो में कई एफआईआर दर्ज है। वह वर्षो से साइबर क्राइम का काम करता आ रहा है और कई लोगो को चुना लगा चूका है। इसको लेकर कई राज्यो की पुलिस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। आरोपी छात्र जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के हथियरी गांव का रहने वाला है। सूचना पर पहुंची महाराष्ट्र की पुलिस ने नवादा एसपी से आदेश प्राप्त कर नवादा पुलिस के सहयोग से आरोपी को उसके गांव में छापेमारी कर धर दबोचा।