रांची।
कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश लौटे मजदूरो के पुन: पलायन पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मजदूरो के साथ वादा खिलाफी की है। बड़े बड़े वादे कर मुख्यमंत्री सोरेन ने प्रवासी श्रमिको को वापस बुलाया पर प्रवासी मजदूर और छात्रो को उनके हालत पर ही छोड़ दिया। इससे रोजगार के लिए पुन: पलायन हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोजगार की कोई कार्य योजना नहीं होने से मजदूरो में निराशा है और दूसरे प्रदेशो में पलायन कर रहे है। उन्होंने कहा कि रोजगार के वादे मात्र बड़े बड़े विज्ञापनो में सिमट गए है। 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखाने वाली सरकार एक भी अवसर का सृजन नहीं कर पायी है। टेक्सटाइल कंपनी ओरिएंट क्राफ्ट पर ताले लग गए है। हजारो युवा बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के कार्य भी ठप हो गए है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now