गिरिडीह।
जिले के प्रख्यात सर्जन और नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक डॉ दीपक बगेड़िया (70) का रविवार की सुबह बंगाल के दुर्गापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए दुर्गापुर गए थें।जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉ बगेड़िया का फेफड़ा काफी डैमेज हो गया था। डॉ बगेड़िया करीब 25 दिनों तक कोरोना से जुझ रहे थें। इस दौरान उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हुईं.,लेकिन इलाज के बाद वो स्वस्थ हो गई।
पूर्व सांसद रवीन्द्र राय ने डॉ दीपक बगड़िया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे आज हम सब के बीच से गौलोक को प्रस्थान कर गए ,वह चिकत्सक के रूप में एक समाजसेवी की भूमिका बखूबी निभाते थे। मैंने उनके माध्यम से न जाने कितने लोगों का इलाज करवाया , हज़ारों लोगों के प्राणों की रक्षा उन्होंने अपने चिकित्सा ज्ञान से की । आज उनके जाने की सूचना से मर्माहत हूं । मेरी माँ 6 सालों तक बेड पर रहीं और ऐसे समय में डॉ साहब ने मेरी माँ की सेवा पुत्र बन कर की। आज उनके जाने से एक शून्यता आ गयी है। यह हमारे लिए पारिवारिक क्षति भी है।उनके निधन पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, उद्योगपति अमरजीत सलूजा, गुणवंत सिंह मोंगिया, बिनोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, जयप्रकाश लाल, मोहन साव और चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार, दीपक मोदी, राकेश मोदी, लखन बरनवाल, रेड क्रॉस के रंजीत बरनवाल, मधुबन के तीथक्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबधंक सुमन सिन्हा, महेश जैन समेत कई ने शोक जताया है