.सुपौल सहित कई जगहों पर लोगों ने किया वोट का बहिष्कार
पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान जारी है। आखिरी चरण का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच पूरी कराई जा रही है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बूथों पर करें इंतजाम किए गए हैं। चुनाव मैदान में खड़े 1204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2 .35 करोड़ मतदाता करेंगे। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत सभी बूथों पर मतदाताओं के स्कैनिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। वही मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कतार में खड़ा कराए जा रहे हैं। कुल 78 सीटों के लिए हो रही वोटिंग में नक्सल प्रभावित चार विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर, रामनगर और सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर व महिषी में शाम 4 बजे मतदान संपन्न हो चुके है। जबकी 74 सीटों पर 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर कुल 33782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 4999 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। मतदाताओं की संख्या के लिहाज से सहरसा सबसे बड़ी और मुजफ्फरपुर की गायघाट सबसे छोटी सीट है। दोपहर 3 बजे तक 45.48 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।
चुनाव के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने की 5 राउंड फायरिंग
वोटिंग की जारी प्रक्रिया के दौरान पूर्णिया में सीआईएसएफ जवानों ने 5 राउंड फायरिंग की। वहीं चार लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस को जानकारी के अनुसार जवानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश दिए जाने पर उन्हें घेरकर पीटा गया। जिसके जवाब में पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। वहीं सुपौल मुजफ्फरपुर में मतदान कर्मी की चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। चुनाव में बड़े चेहरे के रूप में शरद यादव की बेटी और बिहारीगंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाषिनी और प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के अंतिम पेज में वर्तमान सरकार के 11 मंत्रियों के विभाग के फैसले होने हैं।
कई जगहों पर ईवीएम के खराब होने की सूचना
चुनाव के दौरान कई जगहों पर ईवीएम के खराब होने की भी सूचना मिली है। सुपौल के 126 और 128 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब हो गई। वही सीतामढ़ी के 271 नंबर बूथ पर भी ईवीएम खराब होने की खबर आई है। औराई विधानसभा की बूथ संख्या 63a पर ईवीएम खराब होने के कारण सुबह 9:00 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई।
सुपौल जिले की निर्मली विधानसभा के 246 नंबर बूथ पर सदानंद राय नाम के मतदान कर्मी की हार्ड अटैक से मौत हो गई पुलिस तो मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा के बूथ नंबर 190 पर भी पोलिंग ऑफिसर केदार राय की हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली है।
कई जगहों पर मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार
चुनाव के दौरान स्थानीय मुद्दों को लेकर कई जगहों पर मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार करते देखे गए। सुपौल के त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के लोगों ने सड़क नहीं बनाए जाने की वजह से वोट का बहिष्कार किया। यहां 11:30 बजे तक एक भी वोट नहीं डाले गए थे।