चुनाव आयोग ने झारखंड भाजपा द्वारा अपने इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए फर्जी और विवादास्पद वीडियो को लेकर झामुमो और कांग्रेस की शिकायत को गंभीरता से लिया है। आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार को निर्देश दिया है कि वे भाजपा को नोटिस जारी कर उक्त वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटवाएं।
भाजपा द्वारा पोस्ट किए गए भ्रामक वीडियो को हटाने का आदेश, आयोग ने की कड़ी कार्रवाई
चुनाव आयोग ने कहा कि भाजपा द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में भ्रामक और विभाजनकारी सामग्री को फैलाया गया, जो चुनावी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। आयोग ने आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत संबंधित प्राधिकार के साथ मिलकर इस वीडियो को जल्दी हटाने के आदेश दिए हैं।
भ्रष्टाचार और नफरत फैलाने का आरोप, झामुमो और कांग्रेस की शिकायत पर आयोग का संज्ञान
झामुमो और कांग्रेस ने भाजपा के वीडियो को लेकर आपत्ति जताई थी। वीडियो में झामुमो समर्थक के घर पर पार्टी का बैनर और हेमंत सोरेन की एक तस्वीर के साथ आरोप लगाए गए थे कि विशेष समुदाय के लोग वहां जबरन घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो को नफरत और दुश्मनी फैलाने वाला बताते हुए आयोग से शिकायत की गई थी।
झामुमो महासचिव ने आयोग से की शिकायत, आरोपों के आधार पर कार्रवाई की मांग
झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भी इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर भाजपा द्वारा फैलाए गए आधारहीन आरोपों और झूठी जानकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद आयोग ने मामले का संज्ञान लिया और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बरहेट सीट से भाजपा प्रत्याशी को सुरक्षा का खतरा, आयोग से गुहार
झारखंड की बरहेट सीट से भाजपा प्रत्याशी गमालियम हेम्ब्रम की सुरक्षा को लेकर भी एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग से गमालियम हेम्ब्रम को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है, क्योंकि उनका आरोप है कि झामुमो कार्यकर्ता गमालियम और उनके परिवार को धमका रहे हैं।
गमालियम हेम्ब्रम की सुरक्षा को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत
भाजपा नेता का कहना है कि गमालियम हेम्ब्रम को अब तक उचित सुरक्षा नहीं मिली है। वे सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दो अंगरक्षकों तक सीमित हैं और उनके घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। इससे पहले गमालियम ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया था