रांची। झारखंड में जल्दी पंचायत चुनाव की डुगडुगी बच सकती है। चुनाव आयोग इसकी तैयारी में लगी है। वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियां भी कमर कस ली है। राजनीतिक दलों ने पंचायत चुनाव कराने की मांग की है। गिरिडीह में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में भी पंचायत चुनाव की आवाज उठी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा आजसू सहित अन्य पार्टियां भी पंचायत चुनाव शीघ्र कराने की मांग राज्य सरकार से लगातार कर रही है।
बताया जाता है कि भाजपा ,आजसू, राजद, जदयू सहित अन्य पार्टियां पंचायत चुनाव को लेकर आए दिन बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। वही पंचायत चुनाव को लेकर आए दिन सभी पार्टियां बैठक भी कर रहे हैं। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है। इस संबंध में राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि राज्य में शीघ्र पंचायत चुनाव होना चाहिए। इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जल्दी पंचायत चुनाव की तिथि घोषित कर सकती है।
बताया जाता है कि आयोग की ओर से 23 से 25 फरवरी तक निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को सभी उपायुक्त को पत्र भेज दिया है। आयोग द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शीघ्र कराया जाना है। इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। आयोग के अनुसार 23 से 25 फरवरी तक निर्वाची पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि मई महीने में पंचायत चुनाव हो सकता है।