Giridih: पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के खुलासा करते हुए बगोदर सरिया और गावां-तिसरी के इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाकर चोरी की 10 बाइक के साथ बाइक चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपितों में सरिया के केसवारी निवासी कमर राजा, पावापुरी निवासी सुरेश यादव, मेघानिया निवासी राजेश रविदास, ठाकुरबाड़ी निवासी भूषण कुमार मंडल, सरिया के चंद्रमारनी निवासी विशाल कुमार पांडेय शामिल हैं। इन पांचों बाइक चोर गिरोह के सदस्यों से पुलिस ने अलग-अलग कंपनी की चोरी की कुल चार बाइक बरामद की है।
इसके अलावा गावां पुलिस ने गावां तीसरी और आसपास के इलाके में छापेमारी कर बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपितों में गावां थाना क्षेत्र के ककमारी निवासी कमलेश कुमार यादव, महुवरी निवासी राजा उर्फ राजकुमार यादव और धनवार के बल्हारा निवासी सिकंदर प्रसाद वर्मा शामिल हैं। इन तीनों बाइक चोर गिरोह के सदस्य के पास से पुलिस ने चोरी की छह बाइक और एक बाइक का खुला हुआ पार्ट्स, एसेसिरिज और बाइक खोलने में इस्तेमाल किए जाने वाले एक बोरा से अधिक औजार बरामद किया है।
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि बगोदर सरिया और गावां-तिसरी के इलाके से लगातार बाइक चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। इसी के बाद बगोदर सरिया और गावां-तिसरी पुलिस को बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी करने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था और इसी के बाद सभी थाना की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला कर यह बड़ी सफलता प्राप्त की।