रांची
कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सोमवार को एयर एंबुलेंस से चेन्नई एमजीएम भेजा गया। उनके साथ चेन्नई से आई डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रही। इसके लिए जिला प्रशासन ने मेडिका से लेकर एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को एक बाद फिर मेडिका अस्पताल पहुंचकर शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के स्वास्थ्य एवं इलाज का जायजा लिया । इस दौरान सीएम ने एमजीएम चेन्नई से आए विशेषज्ञ चिकित्सको से बात कर उन्हें चेन्नई अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जानकारी ली। उल्लेखनीय हो कि मेडिका में इलाजरत्त शिक्षा मंत्री की हालत लगातार बिगड़ रही है। राज्य सरकार की पहल पर चेन्नई के लंग्स ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ चिकित्सक अपार जिंदल रांची मेडिका अस्पताल पहुंचे थें। फिलहाल शिक्षा मंत्री वेंटिलेटर पर है। शिक्षा मंत्री महतो 28 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द के कारण उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है।