Ranchi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सेना की जमीन घोटाले मामले में आईएएस छवि रंजन को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने छवि रंजन को समन भेजकर 24 अप्रैल को 11 बजे रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पर बुलाया है।
दरअसल, इससे पहले आईएएस छवि रंजन को ईडी ने समन भेजकर 21 अप्रैल को ईडी ऑफिस में पेश होने को कहा था, लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। इससे पहले ईडी ने छवि रंजन को दो सप्ताह का समय देने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी और इसके बजाय ईडी ने उन्हें गत शुक्रवार शाम चार बजे पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे।
इससे पूर्व ईडी ने उन्हें 17 अप्रैल को समन भेजकर 21 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे थे। उन्होंने वकील के माध्यम से ईडी से दो सप्ताह की मोहलत मांगी थी, जिसे ईडी ने अस्वीकार करते हुए 21 अप्रैल को ही दूसरा समन भेजकर उसी दिन शाम 4 बजे उपस्थित होने को कहा था। इसके बाद छवि रंजन ने 21 अप्रैल को ही अपने वकील के माध्यम से ईडी को यह जानकारी दी कि वे रांची से बाहर हैं। ईडी जो भी अगली तिथि देगा, वह पूछताछ के लिए उपस्थित हो जाएंगे। इसके बाद ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए तीसरी बार समन किया है।
उल्लेखनीय है कि सेना के जमीन घोटाले की जांच में 13 अप्रैल को ईडी ने छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के बाद ईडी ने सात आरोपितों को गिरफ्तार भी किया था। उनसे रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। सातों आरोपित के सामने ही छवि रंजन से क्रॉस क्वेश्चन भी किए जा सकते हैं।