रांची। संथाल परगना के साहेबगंज जिला में एक हजार करोड़ के अवैध माइनिंग की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही साहेबगंज जिला के दो शीर्ष अधिकारियों को समन जारी करने वाली है। सूत्र के अनुसार ईडी अब तक गिरफ्तार किए गये अभियुक्त से पुछ ताछ में जो विवरण प्राप्त किया है और इसके मास्टर माइंड पंकज मिश्रा के बयान के साथ साथ उनके काॅल डिटेल को आधार मानकर पुछ ताछ करने वाली है।
ईडी सूत्र दोनो अधिकारी से यह जानने का प्रयास करेगी की यह अवैध माइनिंग में उनकी भूमिका थी या नही । अवैध माइनिंग को किस किस अधिकारी राजनेता ने संरक्षण दिया था । जिले में अवैध माइनिंग पर पहले प्राथमिकी दर्ज की गई यदि एफ आई आर दर्ज की गई तो प्रशासन और पुलिस ने क्या क्या कार्रवाई की । ईडी पिछले दिनों उच्च न्यायालय में जो हलफनामा दिया है उसमें मास्टर माइंड पंकज मिश्रा के साथ टेलीफोन डिटेल की कापी अटैच किया था उसमें भी कुछ अधिकारियों के साथ इस सम्बन्ध में बातचीत को रेखांकित किया है।
ईडी इसे गंभीर अपराध मान रही है। ईडी ने उच्च न्यायालय को यह बार बार इंगित कर रहा है की पुलिस जांच में सहयोग नही कर रही है। उच्च न्यायालय ने भी यह माना है की साहेबगंज मामले में पुलिस ने नियम संगत काम नही किया है ।जांच को औने पौने कर न्यायालय में अपनी रिपोर्ट सौंप दी । इधर ईडी एक अन्य मामले में प्रेम प्रकाश के आवास से सीएम सुरक्षा में लगे दो सुरक्षा कर्मी के दो ए के 47 राइफल को लेकर सी एम सुरक्षा के प्रमुख से भी पुछ ताछ करने की तैयारी प्रारम्भ कर दी है।
हलांकि सरकार ने ईडी को बताया है की सर्वोच्च न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण वो अभी सम्बन्धित लोगो से पुछ ताछ नही करें। इन्ही बिषय को लेकर साहेबगंज डीएसपी दो बार ईडी के समन जारी होने के बाद भी ई डी मुख्यालय में उपस्थित नही हुए । नये साल में अवैध माइनिंग प्रकरण की जांच में तेजी आने की सम्भावना नजर आ रही है। नये बर्ष में ईडी के फांस में कुछ शीर्ष अधिकारीयों पर गाज गिरने तय है।