रांची।
ईडी ने निवेशकों से करोड़ों रुपये की जालसाजी कर फरार होने वाले डीजेएन ग्रुप की एक और संपत्ति को अटैच किया है। ईडी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी हीरजी रोड स्थित सत्य गंगा आर्केड के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित डीजेएन ज्वैलर्स को अटैच किया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम ने बीते 31 अगस्त को डीजेएन ग्रुप का 33.74 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति अटैच किया था। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत की है। इसके पूर्व दो जनवरी 2020 को डीजेएन ग्रुप की 1.66 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति ईडी की टीम ने जब्त की थी। ईडी ने यह कार्रवाई गढ़वा, लातेहार व रांची जिले में ग्रुप की चल-अचल संपत्ति के अलावा इस ग्रुप के 14 बैंक खातों में रखे 5.73 लाख रुपये, पांच गाड़ियां, जिसकी कीमत 59.57 रुपये थी, उसे अटैच किया था।