धनबाद।
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी में डूबी कार की ड्राइविंग सीट से सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान ईस्ट कुमार धोबी के कोलियरी कॉलोनी निवासी राहुल कुमार 30 के रूप में की गई है। युवक ईसीएल का स्टाफ था। जानकारी अनुसार लोगों ने रविवार की रात युवक को तेज रफ्तार से कार चलाते हुए कॉलोनी से निकलते देखा था। रात भर वह घर नहीं आया था। सुबह जब लोग नदी की ओर गए तो सफेद रंग की इंडिका कार को नदी में डूबा देखा। इसके बाद यह जानकारी पूरे इलाके में फैल गई। कुछ युवक तैरते हुए कार के पास पहुंचे तो अंदर ड्राइविंग सीट पर राहुल को पड़ा देखा। युवकों ने कार का दरवाजा खोलकर राहुल को निकाला और उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संभावना जताई जा रही है की युवक ने कार सहित नदी में कूदकर आत्महत्या की है। बताया गया है कि राहुल माले नेता नागेंद्र कुमार का दामाद था। उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। घटना से उसके परिवार में मातम का माहौल है। जानकारी अनुसार युवक घरेलु विवाद में डिप्रेशन में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।