WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
उत्तर कोरिया।
उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग के आदेश पर अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने वाले मंत्रालय के पांच अफसरों को गोली मार दी गई। अफसरों ने गत दिनों डिनर पार्टी में सवाल उठाए थे जिसकी जानकारी किम जोंग को चल गई। किम आर्थिक मंत्रालय के प्रमुख हैं। साउथ कोरिया के साइड के मुताबिक पांच अधिकारी को 30 जुलाई को ही गोली मारकर मौत की सजा दी गई है। साइट में बताया गया है कि अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाने वाले पांचों अधिकारी को बुलाकर कबूल नामें के लिए दबाव बनाया गया। मालूम हो की तानाशाह की बर्बरता के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए अपने अंकल को शिकारी कुत्तों के पिंजरे में डालकर था। वहीं सौतेले भाई की हत्या 2015 में मलेशिया में करवाई थी।

WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now