Dhanbad News: धनबाद के जोगता 11 नंबर में मंगलवार सुबह एक बार फिर से भू-धसान हुआ है। इस धसान में एक व्यक्ति का आधा घर जमींदोज हो गया है। साथ ही भू-धसान स्थल से काफी मात्रा में जहरीले गैस का रिसाव हो रहा है। गैस रिसाव की वजह से आस-पास के लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है।
बताया जा रहा है कि आज अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ यहां जमीन धंस गई। इसमें ब्रह्मदेव सिंह चौहान के घर का आधा हिस्सा धरती में समा गया। ब्रह्मदेव परिवार के साथ कुछ दिनों से बिहार के गया स्थित पैतृक गांव में हैं। गनीमत रही कि उनका परिवार घर में नहीं था। लोगों ने कहा कि ब्रह्मदेव के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस भू-धंसान में कितने का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कोलियरी प्रबंधक दे दी है लेकिन अभी तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है।
उल्लेखनीय है कि यह इलाका आग से प्रभावित है। इसलिए यहां पर आए दिन भू-धंसान की घटना होती रहती है। कुछ दिन पूर्व भी इस जगह पर भू-धंसान की घटना हुई थी, जिसे बीसीसीएल प्रबंधन ने डोजरिंग करा दिया था। एक बार फिर से यहां हुए भू-धंसान ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका अग्नि प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां के लोग लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे हैं लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण स्थानीय लोगों का विस्थापन नहीं हो पा रहा है। इससे यहां के लोगों पर लगातार खतरा बना हुआ है।