गिरिडीह। जिला के गाण्डेय थाना क्षेत्र के फूलची पंचायत भवन में बिजली विभाग के राजस्व वसूली कैंप के दौरान कर्मियों से की गई लूटपाट मामले का पुलिस ने पर्दापाश करते हुए पांच अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधीयों में गाण्डेय थाना के महजोरी निवासी मोहम्मद जाकिर अंसारी, देवघर जिला के मोरगोमुण्डा निवासी आशीष कुमार साह और गोपाल कुमार यादव, अहिल्यापुर थाना के जोड़ासिमर निवासी मंजेश कुमार मंडल, और पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड निवासी आयुष फंगेरिया शामिल है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए रुपए , पांच मोबाइल और पल्सर बाइक बरामद किया है।
सोमवार को पपरवाटांड़ स्थित एसपी कार्यालय में एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर इसकी जाानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च को फूलची पंचायत भवन में बिजली विभाग के कर्मियों से राजस्व वसूली कैंप के दौरान अपराधियों ने सरकारी राजस्व का 63110 रुपया हथियार के बल पर लूट लिया था। एसपी ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने गुप्त सूचना और अपने इनपुट के जरिए सभी अपराधियों को धर दबोचा है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।