जामताड़ा।
तेज बारिश और घुमावदार सड़क के कारण शुक्रवार की रात को एक कार पूल पर चढ़ने के बजाय नदी में घुस गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी है। घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी और मुरगाडीह के बीच स्थित नदी की है। मृतक की पहचान सौरभ सुमन 28 वर्ष ,अविनाश सिंह 25 वर्ष व शितांसु नयन 30 वर्ष के रूप में की गई है। जबकि रानू सिंह तैर कर अपनी जान बचा ली।

जानकारी अनुसार चारों युवक रांची से सेकेंड हैंड कार खरीदकर भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र स्थित अपने घर जा रहे थे। इसके लिए नजदीकी रास्ता तलाश कर लोहारंगी से मुरगाडीह होते हुए देवघर और फिर भागलपुर जाने की योजना बनाकर कार से आगे बढ़ रहे थे। रात के समय तेज बारिश और घुमावदार सड़क होने की वजह से कार पूल पर चढ़ने के बजाय नदी में घुस गई। इस हादसे में तीनों युवक की मौत हो गई। इसमें सौरभ कुमार सुमन और अविनाश सिंह के शव सीट बेल्ट काटकर बाहर निकाला गया, जबकि तेज बहाव में बहे शीतांशु नयन का शव शनिवार की सुबह घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर नदी से बरामद किया गया। सौरभ अपने साले अविनाश और रिश्तेदार रानू सिंह तथा दोष शीतांशु के साथ कार लेने रांची आया था।