रांची। राज्य में सूखे की स्थिति का आकलन करने आई केंद्र की टीम के साथ आज कृषि मंत्री श्री बादल ने बैठक की और राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी। नेपाल हाउस मैं हुई बैठक के बाद राज्य के कृषि मंत्री श्री बादल ने कहा कि 226 प्रखंड सुखाड़ की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम को सभी बिंदुओं से अवगत करा दिया गया है साथ ही उम्मीद है कि केंद्रीय टीम जो रिपोर्ट सबमिट करेगी उस उस पर केंद्र सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी और सुखाड़ से प्रभावित किसानों के उत्थान के लिए उचित कदम उठाएगी।
बादल ने कहा कि हमने पूर्व से ही सारी तैयारी कर ली थी और बीज वितरण से लेकर अन्य कार्य भी कर लिए थे लेकिन राज्य में बारिश कम होने की वजह से करीब 65% कम उपज हुई है। 15 अगस्त तक 658 मिलीमीटर की जगह मात्र 426.3 मिलीमीटर बारिश हुई जिसकी वजह से राज्य के 226 प्रखंड प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के 58 लाख किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।
केंद्रीय टीम की नेतृत्वकर्ता एवं संयुक्त सचिव एस रुक्मणी ने कहा कि हमने रांची के चान्हो प्रखंड में जायजा लिया है साथ ही 7 जिले मैं जाकर हमारी टीम सूखे की स्थिति का आकलन करेगी और अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार की उप समिति को भेजेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी टीम जो अनुशंसा भेजेगी उसपर केंद्रीय कमेटी सकारात्मक निर्णय लेगी।