WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
Koderma:
जिले में गर्मी का प्रकोप शुरु होते ही जंगली जीव- जंतुओं को समक्ष पानी की समस्या गहराने लगा है। जंगली जानवर पानी के लिए जंगलों से निकलकर आसपास के गांवों व रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं। इस दौरान आए दिन इन के मारे जाने की भी घटनाएं घटती रही हैं। सोमवार को कोडरमा घाटी के समीप जंगल से सड़क पर पानी की तलाश में भटक कर आए एक हिरण को कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने हिरण को कुत्तों से बचाया और वन विभाग को खबर किया। इसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने वहां पहुंचकर घायल हिरण का इलाज कराया। और उसे जंगल में बने इनक्लोजर में छोड़ दिया। जिले में वन्य प्राणियों के लिए आश्रयणी का निर्माण कराया गया है। जिसमें हिरण, भालू, बंदर सहित कई प्रजाति के जीव जंतु यहां रहते हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now